1. गुणवाचक विशेषण
    1. अच्छा, बुरा, सफेद, काला, रोगी, मोटा, पतला, लंबा, चौड़ा, नया आदि
  2. परिणामवाचक विशेषण
    1. निश्चित परिमाणवाचक
      1. दस क्विंटल, तीन किलो, डेढ़ मीटर आदि
    2. अनिश्चित परिमाणवाचक
      1. थोड़ा, इतना, कुछ, ज्यादा, बहुत, आदि
  3. संख्यावाचक विशेषण
    1. निश्चित संख्यावाचक
      1. एक, दो, पहला, दुगुना, तिगुना, आदि
    2. अनिश्चित संख्यावाचक
      1. कुछ आदमी, बहुत लङके, थोङे से रूपये आदि।
  4. सार्वनामिक विशेषण
    1. यह विद्यालय, वह बालक, वह खिलाड़ी आदि।